Icon for Newsnow24x7
Amethi में आबकारी विभाग के छापे, 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद 
अमेठी/यूपी: Amethi डीएम के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने जगदीशपुर थानाक्षेत्र के देवकली पश्चिम, मऊ अतवारा, रुदापुर में दबिश देकर बरामद की 15 लीटर अवैध कच्ची शराब, 200 किलोग्राम लहन कराया नष्ट, 2 अभियोग पंजीकृत। अमेठी में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत, जिलाधिकारी अमेठी व उप आबकारी आयुक्त, अयोध्या प्रभार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक व जिला आबकारी अधिकारी, अमेठी के पर्यवेक्षण में बुधवार को जगदीशपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम – देवकली पश्चिम, मऊ अतवारा, व रूदापुर में आकस्मिक दबिश दी गयी। Amethi से कच्ची शराब और लहन महुआ बरामद दबिश के दौरान कुल 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 200 कि0ग्रा0 लहन महुआ मौके पर नष्ट किया गया। इस कार्यवाही में 02 अभियोग आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया गया। आबकारी विभाग की टीम ने साथ ही गाँव के लोगों को अवैध शराब पीने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया और गाँव वालों को विभाग के टोल फ्री नम्बर अथवा संबंधित निरीक्षक के मोबाइल नम्बर पर सूचना देने की अपील की। यह भी पढ़ें: Amethi में आबकारी विभाग की छापेमारी में 50 लीटर अवैध शराब ज़ब्त उक्त कार्यवाही में देवल पाण्डेय आबकारी निरीक्षक, मुसाफिरखाना व आबकारी स्टॉफ मो0 साबिर सिद्दीकी, अनुराग वर्मा, प्रेम शंकर शर्मा, अभय प्रताप सिंह, बृजेश चंद्र पाण्डेय, प्रधान आबकारी सिपाही व सरकारी वाहन चालक सम्मलित रहें। साथ ही आबकारी दुकान का निरीक्षण भी किया गया। अमेठी से कुलदीप शुक्ला की रिपोर्ट
Director at Newsnow24x7.com
B com from University of DelhiGraduated 1992
Lives in India
295.4K content views456 this month
Active in 1 Space
Knows Hindi
About · Careers · Privacy · Terms · Contact · Languages · Your Ad Choices · Press ·
© Quora, Inc. 2025