आप इस लिस्ट को देखे।👇
आप इस लिस्ट को देखे।👇
ये रही पूरी लिस्ट 👇🏼
ये रही पूरी लिस्ट 👇🏼
जीहां ये बिल्कुल सही खबर है टिकटोक समेत कई सारी अप्लीकेशन भारत में तत्काल प्रभाव से बंद केरदी गई है निश्चय ही रूप से चाइना और बर्तमान समय को देखते हुए ये निर्णय भारत के हितकर जाता दिखता है क्यों कि भारत के इस निर्णय से चाइना को काफी आर्थिक नुकसान होने वाला है।
किन ऐप्स को बंद किया गया है आप ये जानकारी नीचे दिए गए चित्रों में संपूर्ण पा सकते हैं।
चित्र इंटरनेट से लिए गए है।आशा करता हूं आपको उपर दी गई जानकारी पसंद आयी होगी।धन्यवाद!
जीहां ये बिल्कुल सही खबर है टिकटोक समेत कई सारी अप्लीकेशन भारत में तत्काल प्रभाव से बंद केरदी गई है निश्चय ही रूप से चाइना और बर्तमान समय को देखते हुए ये निर्णय भारत के हितकर जाता दिखता है क्यों कि भारत के इस निर्णय से चाइना को काफी आर्थिक नुकसान होने वाला है।
किन ऐप्स को बंद किया गया है आप ये जानकारी नीचे दिए गए चित्रों में संपूर्ण पा सकते हैं।
चित्र इंटरनेट से लिए गए है।आशा करता हूं आपको उपर दी गई जानकारी पसंद आयी होगी।धन्यवाद!
सरकार ने लोकप्रिय चीनी ऐप टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है. इन चीनी ऐप से निजता की सुरक्षा का मामला माना जा रहा है. टिकटॉक के अलावा जिन अन्य लोकप्रिय ऐप को बैन का सामना करना पड़ा है उनमें शेयरइट, हैलो, यूसी ब्राउजर, लाइकी और वीचैट समेत कुल 59 ऐप भी शामिल हैं.
सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, सरकार उन 59 मोबाइल ऐप पर बैन लगा दिया जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए पूर्वाग्रहपूर्ण थे.
सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) की धारा 69 ए के तहत सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत इसे लागू करते हुए सूचना प्रौद्योगिकी
सरकार ने लोकप्रिय चीनी ऐप टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है. इन चीनी ऐप से निजता की सुरक्षा का मामला माना जा रहा है. टिकटॉक के अलावा जिन अन्य लोकप्रिय ऐप को बैन का सामना करना पड़ा है उनमें शेयरइट, हैलो, यूसी ब्राउजर, लाइकी और वीचैट समेत कुल 59 ऐप भी शामिल हैं.
सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, सरकार उन 59 मोबाइल ऐप पर बैन लगा दिया जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए पूर्वाग्रहपूर्ण थे.
सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) की धारा 69 ए के तहत सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत इसे लागू करते हुए सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने (प्रोसिजर एंड सेफगार्ड्स फॉर ब्लॉकिंग ऑफ एक्सेस ऑफ इंफॉरमेशन बाई पब्लिक) नियम 2009 और खतरों की आकस्मिक प्रकृति को देखते हुए 59 ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है.
सरकार के अनुसार इन 59 ऐप्स को ब्लॉक करने का फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि उपलब्ध जानकारी के मद्देनजर वे उन गतिविधियों में लगे हुए हैं जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए पूर्वाग्रहपूर्ण हैं.
सरकार की ओर से कहा गया कि डेटा सुरक्षा से जुड़े पहलुओं और 130 करोड़ भारतीयों की गोपनीयता की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई थीं. हाल ही में यह ध्यान दिया गया है कि इस तरह की चिंताओं से हमारे देश की संप्रभुता और सुरक्षा को भी खतरा है.
इन ऐप्स पर बैन लगाया गया
- TikTok
- Shareit
- Kwai
- UC Browser
- Baidu map
- Shein
- Clash of Kings
- DU battery saver
- Helo
- Likee
- YouCam makeup
- Mi Community
- CM Browers
- Virus Cleaner
- APUS Browser
- ROMWE
- Club Factory
- Newsdog
- Beutry Plus
- UC News
- QQ Mail
- Xender
- QQ Music
- QQ Newsfeed
- Bigo Live
- SelfieCity
- Mail Master
- Parallel Space
- Mi Video Call – Xiaomi
- WeSync
- ES File Explorer
- Viva Video – QU Video Inc
- Meitu
- Vigo Video
- New Video Status
- DU Recorder
- Vault- Hide
- Cache Cleaner DU App studio
- DU Cleaner
- DU Browser
- Hago Play With New Friends
- Cam Scanner
- Clean Master – Cheetah Mobile
- Wonder Camera
- Photo Wonder
- QQ Player
- We Meet
- Sweet Selfie
- Baidu Translate
- Vmate
- QQ International
- QQ Security Center
- QQ Launcher
- U Video
- V fly Status Video
- Mobile Legends
- DU Privacy
भारतीय सरकार ने २९ जून २०२० को TikTok सही ५८ अन्य चीन बेस्ड मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया है ये बताते हुए की ये ऐप्स हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता से संबंधित चिंताओं के साथ-साथ डेटा प्राइवेसी की चिंताओं को भी दर्शाता है.
चीन प्रोडक्ट्स को बायकाट करने का दबाव भारतीय सरकार पे काफी था लेकिन गलवान घाटी में १५ जून २०२० को जो भारत चीन का भिडित हुआ उससे ये मुद्दा काफी गरम हो गया और लोग बायकाट चीन प्रोडक्ट्स के विरोध में सड़को पे उतर आये.
Tiktok ऐप के नॉन चीनी विकल्प कौन से हैं. चीन को कितना नुकसान होगा। कितने tiktok फोल्लोवेर्स हैं भारत में और ऐसी अनेक जानकारियों के लिए मेरा TopPaanch ब्लॉग
भारतीय सरकार ने २९ जून २०२० को TikTok सही ५८ अन्य चीन बेस्ड मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया है ये बताते हुए की ये ऐप्स हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता से संबंधित चिंताओं के साथ-साथ डेटा प्राइवेसी की चिंताओं को भी दर्शाता है.
चीन प्रोडक्ट्स को बायकाट करने का दबाव भारतीय सरकार पे काफी था लेकिन गलवान घाटी में १५ जून २०२० को जो भारत चीन का भिडित हुआ उससे ये मुद्दा काफी गरम हो गया और लोग बायकाट चीन प्रोडक्ट्स के विरोध में सड़को पे उतर आये.
Tiktok ऐप के नॉन चीनी विकल्प कौन से हैं. चीन को कितना नुकसान होगा। कितने tiktok फोल्लोवेर्स हैं भारत में और ऐसी अनेक जानकारियों के लिए मेरा TopPaanch ब्लॉग पढ़ें. अथवा मुझे फॉलो करें ताकि में अपनी आर्टिकल आपके साथ शेयर कर सकूँ.
धन्यवाद्
जी हाँ अभी अभी कुछ देर पहले सरकार ने Tik Tok जैसे और कई चाइनीज ऐप्स को बदं करने का बड़ा फैसला लिया हैं।
भारत-चीन तनाव के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने 59 चाइनीज ऐप पर रोक लगाने का फैसला लिया है। बैन किए गए ऐप में मशहूर टिक-टॉक (Tik Tok Ban) ऐप भी शामिल है। इसके अलावा यूसी ब्राउजर, कैम स्कैनर जैसे और भी बहुत फेमस ऐप शामिल हैं। इससे पहले भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से चाइनीज एप की एक लिस्ट तैयार कर केंद्र सरकार से अपील की थी इनको बैन किया जाए या फिर लोगों को कहा जाए कि इनको तुरंत अपने मोबाइल से हटा दें। इसके पीछे दलील ये दी गई थी कि चीन भारतीय डेटा हैक कर सकता है।
भारत और चीन के बीच
जी हाँ अभी अभी कुछ देर पहले सरकार ने Tik Tok जैसे और कई चाइनीज ऐप्स को बदं करने का बड़ा फैसला लिया हैं।
भारत-चीन तनाव के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने 59 चाइनीज ऐप पर रोक लगाने का फैसला लिया है। बैन किए गए ऐप में मशहूर टिक-टॉक (Tik Tok Ban) ऐप भी शामिल है। इसके अलावा यूसी ब्राउजर, कैम स्कैनर जैसे और भी बहुत फेमस ऐप शामिल हैं। इससे पहले भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से चाइनीज एप की एक लिस्ट तैयार कर केंद्र सरकार से अपील की थी इनको बैन किया जाए या फिर लोगों को कहा जाए कि इनको तुरंत अपने मोबाइल से हटा दें। इसके पीछे दलील ये दी गई थी कि चीन भारतीय डेटा हैक कर सकता है।
भारत और चीन के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। दोनों ही देशों की सेनाएं आमने-सामने डटी हुई हैं। इसी बीच भारत ने ये बड़ा कदम उठाकर साफ कर दिया है कि भारत किसी भी स्तर पर झुकेगा नहीं। केंद्र सरकार ने 59 ऐप्स पर बैन लगा दिया है। इसमें से कुछ ऐप ऐसे हैं जो हर मोबाइल में आपको आसानी से मिल जाएंगे।
ये ऐप्स भारतीय संप्रुभता, सुरक्षा और अखंडता पर घातक हमला कर रहे थे। चीन इन ऐप्स के सहारे भारतीय डेटा के साथ छेड़छाड़ कर सकता था। भारतीय खुफिया एजेंसियों ने सरकार को इन एप्स की एक लिस्ट तैयार कर पहले ही सौंप दी थी। इसके बाद सरकार ने अपने स्तर पर इन ऐप्स की जानकारी ली और जब उनको लगा कि वाकई ये ऐप्स भारतीय सुरक्षा में सेंध लगा सकते हैं तो तुरंत इनको बैन करने का फैसला किया।
🙏🙏 आपसे भी मेरी यही आग्रह है कि कृपया करके इन सभी एप्स को अपने मोबाइल फोन से डिलीट कर दें नहीं तो आपके फोन से भी अब डाटा लीक होने का डर है ।
हमें अपने भारत देश की मदद करना है ना की किसी और दुश्मन देशों की।
जय हिन्द जय भारत ।
धन्यवाद ! 🙏🙏🙏🙏🙏
चित्र स्त्रोत - गूगल ।
फैसला अच्छा बुरा पता नही।परंतु हमसे अधिक ज्ञानी लोगो ने लिया है।
कौनसी ऐप्प प्रतिबंध यह जानकारी मैंने ज़ी न्यूज़ ट्वीट से प्राप्त की।
आपको बता दें कि बीते कुछ वर्षों में भारत स्मार्टफोन और ऐप्स के लिए दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक बनकर उभरा है. ऐसे में पॉपुलर चीनी ऐप्स को भारत में बैन करना चीन के खिलाफ एक बहुत बड़ी कार्रवाई है.
ये है बैन ऐप्स की लिस्ट
1. टिकटॉक (TikTok)
2. शेयर इट (Shareit)
3. केवई (Kwai)
4. यूसी ब्राउजर (UC Browser)
5. बैडू मैप (Baidu map)
6. शीईन (Shein)
7. क्लैश ऑफ किंग (Clash of Kings)
8. डीयू बैटरी सेवर (DU battery saver)
9. हेलो (Helo)
10. लाइक (Likee)
11. यूकैम मेकअप
फैसला अच्छा बुरा पता नही।परंतु हमसे अधिक ज्ञानी लोगो ने लिया है।
कौनसी ऐप्प प्रतिबंध यह जानकारी मैंने ज़ी न्यूज़ ट्वीट से प्राप्त की।
आपको बता दें कि बीते कुछ वर्षों में भारत स्मार्टफोन और ऐप्स के लिए दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक बनकर उभरा है. ऐसे में पॉपुलर चीनी ऐप्स को भारत में बैन करना चीन के खिलाफ एक बहुत बड़ी कार्रवाई है.
ये है बैन ऐप्स की लिस्ट
1. टिकटॉक (TikTok)
2. शेयर इट (Shareit)
3. केवई (Kwai)
4. यूसी ब्राउजर (UC Browser)
5. बैडू मैप (Baidu map)
6. शीईन (Shein)
7. क्लैश ऑफ किंग (Clash of Kings)
8. डीयू बैटरी सेवर (DU battery saver)
9. हेलो (Helo)
10. लाइक (Likee)
11. यूकैम मेकअप ( YouCam makeup)
12. एमआई कम्युनिटी ( Mi Community)
13. सीएम ब्राउजर (CM Browers)
14. वायरस क्लीनर (Virus Cleaner)
15. एपीयूएस ब्राउजर (APUS Browser)
16. रोमवी (ROMWE)
17. क्लब फैक्ट्री (Club Factory)
18. न्यूज डॉग (Newsdog)
19. ब्यूटी प्लस (Beutry Plus)
20. वीचैट (WeChat)
21. यूसी न्यूज (UC News)
22. क्यू क्यू मेल (QQ Mail)
23. वीबो (Weibo)
24. ज़ेडर (Xender)
25. क्यू क्यू म्यूजिक (QQ Music)
26. क्यू क्यू न्यूजफीड (QQ Newsfeed)
27. बीगो लाइव (Bigo Live)
28. सेल्फी सिटी (SelfieCity)
29. मेल मास्टर (Mail Master)
30. पैरलर स्पेस (Parallel Space)
31. एमआई वीडियो कॉल-शियॉमी (Mi Video Call – Xiaomi)
32. वीसाइन (WeSync)
33. ईएस फाइल एक्सप्लोरर (ES File Explorer)
34. वीवा वीडियो (Viva Video)
35. मीईटू (Meitu)
36. वीगो वीडियो ( Vigo Video)
37. न्यू वीडियो स्टेटस (New Video Status)
38. डीयू रिकॉर्डर (DU Recorder)
39. वॉलट हाइड (Vault- Hide)
40. कैचे क्लीयर डीयू ऐप स्टूडियो (Cache Cleaner DU App studio)
41. डीयू क्लीनर (DU Cleaner)
42. डीयू ब्राउजर (DU Browser)
43. हैगो प्ले विद न्यू फ्रेंड्स (Hago Play With New Friends)
44. कैम स्कैनर (Cam Scanner)
45. क्लीन मास्टर चीता मोबाइल (Clean Master – Cheetah Mobile)
46. वंडर कैमरा (Wonder Camera)
47. फोटो वंडर (Photo Wonder)
48. क्यू क्यू प्लेयर (QQ Player)
49. वी मीट (We Meet)
50. स्वीट सेल्फी (Sweet Selfie)
51. बैडू ट्रांसलेट (Baidu Translate)
52. वी मेट (Vmate)
53. क्यू क्यू इंटरनेशनल (QQ International)
54. क्यू क्यू सिक्योरिटी सेंटर (QQ Security Center)
55. क्यू क्यू लॉन्चर (QQ Launcher)
56. यू वीडियो (U Video)
57. वी फ्लाई स्टेटस वीडियो ( V fly Status Video)
58. मोबाइल लिजेंड्स (Mobile Legends)
59. डीयू प्राइवेसी ( DU Privacy)
भारत सरकार ने 59 चीनी एप्लीकेशन आईटी 69ए के तहत भारत के नागरिकों के निजी डेटा चोरी करने तथा भारत में जासूसी करने के आरोप में इन सभी एप्लीकेशन पर प्रतिबंध लगाया गया है।
साल 2020 चाइनीज ऐप्स के लिए अच्छा नहीं रहा और भारत सरकार की ओर से सैकड़ों ऐप्स पर बैन लगाए जाने के चलते सभी को बड़े मार्केट शेयर का नुकसान हुआ है। अब सरकार की ओर से 43 अन्य चाइनीज ऐप्स को बैन करने का फैसला लिया गया है चीन के अलीबाबा ग्रुप से जुड़े कई ऐप्स और पॉप्युलर गेम्स तक शामिल हैं। सरकार ने सबसे पहले जून महीने में 59 चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाया था और इसके बाद सितंबर में भी 118 ऐप्स को बैन किया गया था।
साल 2020 चाइनीज ऐप्स के लिए अच्छा नहीं रहा और भारत सरकार की ओर से सैकड़ों ऐप्स पर बैन लगाए जाने के चलते सभी को बड़े मार्केट शेयर का नुकसान हुआ है। अब सरकार की ओर से 43 अन्य चाइनीज ऐप्स को बैन करने का फैसला लिया गया है चीन के अलीबाबा ग्रुप से जुड़े कई ऐप्स और पॉप्युलर गेम्स तक शामिल हैं। सरकार ने सबसे पहले जून महीने में 59 चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाया था और इसके बाद सितंबर में भी 118 ऐप्स को बैन किया गया था।
हा
मुझे लगता है कि किसी के पास वापसी के बारे में स्पष्ट तस्वीर नहीं होगी।
मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि इसे भारत में कभी वापस नहीं आना चाहिए, या इसे भारत में पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। निम्नलिखित कारण हैं जो मुझे वही महसूस कराते हैं।
- प्रमुख कारण TikTok पोस्ट की गई सामग्री के प्रति कोई प्रतिबंध या सीमा नहीं है।
- साइबर बदमाशी और यौन रूप से स्पष्ट सामग्री।
- रिपोर्ट की गई दुर्घटनाओं और घटनाओं की एक धारा दर्ज की गई है।
- वर्तमान पीढ़ी ने जीवन के लिए अपना रास्ता खो दिया है। TikTok पर वीडियो बनाने से उन्हें अपने बारे में विशेष महसूस होता है, जो कि बिल्कुल गलत है। TikTok 16 और 24 वर्ष के बीच के व्
मुझे लगता है कि किसी के पास वापसी के बारे में स्पष्ट तस्वीर नहीं होगी।
मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि इसे भारत में कभी वापस नहीं आना चाहिए, या इसे भारत में पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। निम्नलिखित कारण हैं जो मुझे वही महसूस कराते हैं।
- प्रमुख कारण TikTok पोस्ट की गई सामग्री के प्रति कोई प्रतिबंध या सीमा नहीं है।
- साइबर बदमाशी और यौन रूप से स्पष्ट सामग्री।
- रिपोर्ट की गई दुर्घटनाओं और घटनाओं की एक धारा दर्ज की गई है।
- वर्तमान पीढ़ी ने जीवन के लिए अपना रास्ता खो दिया है। TikTok पर वीडियो बनाने से उन्हें अपने बारे में विशेष महसूस होता है, जो कि बिल्कुल गलत है। TikTok 16 और 24 वर्ष के बीच के व्यक्तियों द्वारा बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाता है । यह समूह कुल उपयोगकर्ता-बेस का 41% बनाता है । और जब हम उद्धृत करते हैं कि टिकटोक में तेजी से कर्षण प्राप्त हुआ है, तो हम निश्चित रूप से इसका मतलब है! यह अनुमान लगाया जाता है कि टिक्कॉक को दुनिया भर में 800 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता मिले , जिससे यह नेटवर्क ट्विटर और Pinterest से बड़ा हो गया!
- इन युवाओं को पता नहीं है कि वे कहां जा रहे हैं! मैं वास्तव में TikTok पर कोई उत्पादकता नहीं देखता हूं। सब कुछ इन-बिल्ड है, आपको बस संगीत / गीत के अनुसार अभिनय करने की आवश्यकता है। क्या यह जीवन में उपलब्धि है?
- मैंने व्यक्तिगत रूप से कभी भी TikTok का उपयोग नहीं किया है या इसे स्थापित भी नहीं किया है। कारण, मुझे कभी नहीं लगा कि मुझे ऐसा करना चाहिए। लेकिन, सच कहूं तो मैंने कुछ वायरल वीडियो देखे हैं, और आपको बता दूं कि मैंने कभी भी अच्छे कारण के लिए या अच्छे कंटेंट के साथ वायरल हुए वीडियो को नहीं देखा है।
- इसके अलावा, यह चीन निर्मित उत्पाद है। इसलिए, एक भारतीय के रूप में यह चीन के खिलाफ लड़ने के लिए कम से कम हम कर सकते हैं।
एक नजर जहां भारत खड़ा है। (भारत में प्रतिबंध, चीन पर भारी पड़ेगा खर्च)
उपरोक्त बिंदुओं के अलावा, मैं और जोड़ना चाहूंगा। TikTok उपयोगकर्ता हो सकते हैं जो वास्तव में अच्छे वीडियो पोस्ट कर रहे हैं (हालांकि मैं इस तरह के वीडियो में कभी नहीं आया हूं), उनके बारे में क्या?
खैर, मेरा सुझाव है कि भारत को कुछ प्रतिबंधों और सीमाओं के साथ एक समान अनुप्रयोग विकसित करना चाहिए। हिंसा, मानव-पशु दुर्व्यवहार, सुरक्षा, आदि की जांच होनी चाहिए।
यहां तक कि अगर भारत एक लॉन्च करने का प्रबंधन करता है, तो मैं सभी युवाओं से अनुरोध करूंगा कि इसे एक मनोरंजन ऐप के रूप में लिया जाए। इसे एक शौक बनाएं लेकिन एक पेशा नहीं।
अपनी प्रतिभा का पता लगाएं, आपके पास पर्याप्त है!
धन्यवाद।
चित्र स्रोत - Google Images
बधाई हो!
59 एप्प भारत ने ब्लॉक कर दिए है।
चित्र स्रोत- फोन गैलरी
बधाई हो!
59 एप्प भारत ने ब्लॉक कर दिए है।
चित्र स्रोत- फोन गैलरी
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने मंगलवार को 43 मोबाइल एप्लिकेशन को पहुंच से अवरुद्ध करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 69 ए के तहत एक आदेश जारी किया।
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि इन ऐप्स के बारे में जानकारी के आधार पर कार्रवाई ऐसी गतिविधियों में संलग्न करने के लिए की गई, जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए प्रतिकूल हैं। '
यह कदम जून 2020 में 59 मोबाइल ऐप तक पहली बार पहुंच को अवरुद्ध करने के महीनों बाद आया है और फिर प्रतिबंध को सितंबर 2020 में 118 और ऐप्स तक बढ़ा दिया गया है। यह
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने मंगलवार को 43 मोबाइल एप्लिकेशन को पहुंच से अवरुद्ध करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 69 ए के तहत एक आदेश जारी किया।
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि इन ऐप्स के बारे में जानकारी के आधार पर कार्रवाई ऐसी गतिविधियों में संलग्न करने के लिए की गई, जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए प्रतिकूल हैं। '
यह कदम जून 2020 में 59 मोबाइल ऐप तक पहली बार पहुंच को अवरुद्ध करने के महीनों बाद आया है और फिर प्रतिबंध को सितंबर 2020 में 118 और ऐप्स तक बढ़ा दिया गया है। यह 177 ऐप्स का योग है। नवीनतम ऐप्स को प्रतिबंधित किए जाने के साथ, भारत में प्रतिबंधित किए जाने वाले ऐप्स की कुल संख्या 220 है।
कल प्रतिबंधित किए गए 43 मोबाइल ऐप्स की सूची: -
- AliSuppliers Mobile App
- Alibaba Workbench
- AliExpress - Smarter Shopping, Better Living
- Alipay Cashier
- Lalamove India - Delivery App
- Drive with Lalamove India
- Snack Video
- CamCard - Business Card Reader
- CamCard - BCR (Western)
- Soul- Follow the soul to find you
- Chinese Social - Free Online Dating Video App & Chat
- Date in Asia - Dating & Chat For Asian Singles
- WeDate-Dating App
- Free dating app-Singol, start your date!
- Adore App
- TrulyChinese - Chinese Dating App
- TrulyAsian - Asian Dating App
- ChinaLove: dating app for Chinese singles
- DateMyAge: Chat, Meet, Date Mature Singles Online
- AsianDate: find Asian singles
- FlirtWish: chat with singles
- Guys Only Dating: Gay Chat
- Tubit: Live Streams
- WeWorkChina
- First Love Live- super hot live beauties live online
- Rela - Lesbian Social Network
- Cashier Wallet
- MangoTV
- MGTV-HunanTV official TV APP
- WeTV - TV version
- WeTV - Cdrama, Kdrama&More
- WeTV Lite
- Lucky Live-Live Video Streaming App
- Taobao Live
- DingTalk
- Identity V
- Isoland 2: Ashes of Time
- BoxStar (Early Access)
- Heroes Evolved
- Happy Fish
- Jellipop Match-Decorate your dream island!
- Munchkin Match: magic home building
- Conquista Online II
नोट - ये सारे ऐप्स के नाम अंग्रेजी मे ही उपलब्ध है। इन्हे हिन्दी नामों के साथ नहीं खोजा जा सकता है।
Government blocks 43 mobile apps from user's access in India
कुछ नवीनतम सवालों के लिए मेरे जवाब । कृपया इन्हे भी देखे -
- अगर कोई ऐप चीनी है या नहीं, यह कैसे पता लगाया जा सकता है? के लिए Sankalp Gupta का जवाब
- Snapseed फोटो एडिटिंग एप्प कैसा है? के लिए Sankalp Gupta का जवाब
- डोनाल्ड ट्रम्प की बढ़ती उन्मत्तता का क्या कारण है? क्या वह डरता है कि यदि वह राष्ट्रपति नहीं रहा तो वह भारी मुसीबत में फंस जाएगा या उसके साथ कुछ अनिष्ट हो जाएगा? के लिए Sankalp Gupta का जवाब
धन्यवाद
🆂🅶❤️😊
इस तस्वीर मै बताई गयी सभी अप्लीकेशन बेन हो गयी भारत मे.
इस तस्वीर मै बताई गयी सभी अप्लीकेशन बेन हो गयी भारत मे.
प्राइवेसी को सुरक्षित रखने के लिए।
सरकार ने लोकप्रिय चीनी ऐप टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है ।इन चीनी ऐप से निजता की सुरक्षा का मामला माना जा रहा है। टिकटॉक के अलावा जिन अन्य लोकप्रिय ऐप को बैन का सामना करना पड़ा है उनमें शेयरइट, हैलो, यूसी ब्राउजर, लाइकी और वीचैट समेत कुल 59 ऐप भी शामिल हैं।
सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, सरकार उन 59 मोबाइल ऐप पर बैन लगा दिया जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए पूर्वाग्रहपूर्ण थे।
सोर्स‐ आज तक न्यूज
भाई मैंने तो लिस्ट चेक कर ली है मेरे फोन के अलावा कोई भी ऐप चाइनीज नहीं है जिसे बैन किया गया 😎
ये है लिस्ट तुम भी चेक कर लो 😉😉
भाई मैंने तो लिस्ट चेक कर ली है मेरे फोन के अलावा कोई भी ऐप चाइनीज नहीं है जिसे बैन किया गया 😎
ये है लिस्ट तुम भी चेक कर लो 😉😉
आखिरकार भारत सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया चीन के खिलाप भारत सरकार ने चीन के कुल 59 ऐप्स को किया भारत में बैन (Chinese Apps Banned in India) इन ऐप्स को बैन करने का कारन है अपने देश की सुरझा इनमे बहुत सारे ऐप्स ऐसे थे जिनसे हमें बहुत ज्यादा खतरा था जिसके जरिये हमारी पूरी जानकारी चीन तक आसानी से पहुँच रही थी और पिछले कई दिनों से चीन की तरफ से बिगड़ते रिश्ते, जैसा की आप सभी को पता है चीन और भारत की झड़प में भारत के 20 जबान शहीद होगए थे।
भारत के लोगों का गुस्सा चीन के ऐप्स और चीनी सामान पे निकला लोग चीन को Boycott करने लगे ट्विटर इंडिया पे #BoycottChin ट्रेंड कर रहा था कई दिनों तक।
भारत सरकार ने जिन चायनी
आखिरकार भारत सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया चीन के खिलाप भारत सरकार ने चीन के कुल 59 ऐप्स को किया भारत में बैन (Chinese Apps Banned in India) इन ऐप्स को बैन करने का कारन है अपने देश की सुरझा इनमे बहुत सारे ऐप्स ऐसे थे जिनसे हमें बहुत ज्यादा खतरा था जिसके जरिये हमारी पूरी जानकारी चीन तक आसानी से पहुँच रही थी और पिछले कई दिनों से चीन की तरफ से बिगड़ते रिश्ते, जैसा की आप सभी को पता है चीन और भारत की झड़प में भारत के 20 जबान शहीद होगए थे।
भारत के लोगों का गुस्सा चीन के ऐप्स और चीनी सामान पे निकला लोग चीन को Boycott करने लगे ट्विटर इंडिया पे #BoycottChin ट्रेंड कर रहा था कई दिनों तक।
भारत सरकार ने जिन चायनीज ऐप्स को बैन किया है उनमे बहुत सारे भारत में महशूर ऐप्स है जिसमे नंबर एक पे है टिकटॉक (TikTok) जिसके सबसे ज्यादा User में ही है जो सबसे ज्यादा चर्चा में भी रहता है इसके अलाबा शेयर इट (Shareit), यूसी ब्राउजर (UC Browser), कैम स्कैनर (Cam Scanner) ये कुछ ऐसे ऐप्स है जिनके भारत में बहुत ज्यादा संख्या में User थे।
List Of 59 Chinese Apps Banned in India- भारत में प्रतिबंधित चीनी ऐप्स की लिस्ट
फुटनोट
नमस्कार दोस्तों
चीन एक ऐसा देश है जिसके एप और अन्य सामान लगभग पुरे विश्व में प्रयोग होते है |
लेकिन चीन स्वयं बहुत सारे एप को अपने देश में प्रयोग करने नहीं देता है। .
जिसमे से प्रमुख है - फेसबुक और ट्विटर
इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने भी बहुत महत्वपूर्ण फैसला लिया है | जिसमे 59 चीन के एप को भारत में बैन कर दिया है
जो हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण शाबित होगा --
अगर आप उन 59 एप के नाम जानना चाहते है तो आप आगे दिए लिंक पर क्लिक करके उनके नाम की लीक देख सकते है — 59 चीनी एप के नाम जिन्हे भारत में बैन कर दिया गया
भारत में मोबाइल से चीनी कचरा साफ
धन्यवाद
बैन मतलब बंद होना। आप अब चीनी app भारत में use नहीं कर पाएंगे। अगर फिर भी आप कही से यह एप्लीकेशन अपने फ़ोन में लेते है तो यह गैरकानूनी माना जायेगा।
मुख लगा कि आपको इस तस्वीर से कुछ जानकारी प्राप्त हो सकती है।🙏🏻🙏🏻
मुख लगा कि आपको इस तस्वीर से कुछ जानकारी प्राप्त हो सकती है।🙏🏻🙏🏻
- उनसठ
सरकार ने तो इन पर प्रतिबंध लगा दिया है पर जो भी डिजिटल कंपनियां हैं ,उनपर न तोअंकुश लगाने काम कर रही है और ना ही उनसे राजस्व अर्जित करने की दिशा में कुछ कर रही है ! वह भी आवश्यक है !
मोदी सरकार द्वारा कुल 59 एपस पर प्रतिबन्थ लगाया गया है उसमे मुख्यत एपस टिक टॉक , शेयर इट है अगर आपको उनकी पूरी सूची और विकल्प जानना है तो आप यहा क्लिक करके देख सकते हो
भारत मे बने हुए कुछ famous अप्प्स हिन्दी मे || alternatives of banned chinese apps in hindi
देखिए कुछ फोटो दे रहा हूँ
देखिए कुछ फोटो दे रहा हूँ
चीन ने बॉर्डर पर हमरे इंडियन आर्मी को दोखे से मारा था। और चीन अपने अप्प से हमरे देश के डाटा को उसे कर रहा था तभी इंडिया ने चीन अप्प को बंद कर दिया और जानकारी के लिया मेरी वेबसाइट पर चेक कर सकते है।
ये मेरी वेबसाइट का लिंक Tik Tok Ban in indian 2020 hindi
भारत सरकार ने हाल ही में 59 चीनी एप्स को बैन किया था जिसकी सूची और बैन करने का कारण आप इस ब्लॉग में आसानी से जान सकते हैं 👇
यहां आपको यह भी बता दूं कि कल भारतीय सेना ने भी सैनिको को 89 ऐप्स इस्तेमाल नहीं करने का आदेश दिया है जिसमें फेसबुक, इंस्टाग्राम भी शामिल है । यह बैन क्यों लगाया गया है ,इस आदेश सम्बंधित सारी जानकारी आप यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं 👇
89 Apps banned by Indian Army . क्यों बैन हुई है ये 89 ऐप्स ? - Gyan Track