Icon for Venkateshwara group of institutions ( Official )
Profile photo for Kaushal

विख्यात शिक्षाविद एवं वेंक्टेश्वरा इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एवं मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पीटल के चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि शानदार चिकित्सीय एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए "हेल्थ एक्सीलेंस अवॉर्ड-2024" से नवाजे गये।

दिल्ली के प्रगति मैदान के "भारत मण्डपम" में आयोजित एक शानदार समारोह में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, भारत सरकार श्री मनसुख मांडविया जी ने चिकित्सा शिक्षा एवं उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के लिए "हेल्थ एक्सीलेंस अवॉर्ड-2024" देकर किया सम्मानित

- पश्चिमी यू.पी. के ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को अपने हॉस्पीटल में मुफ्त चिकित्सा एवं उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएँ देकर शानदार काम कर रहा है वेंक्टेश्वरा श्री मनसुख मांडविया, केन्द्रीय - स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री भारत सरकार मुख्य अतिथि।

- स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह प्रतिष्ठित सम्मान / अवार्ड मुझे और ज्यादा अच्छा करने की प्रेरणा देता है, वेंक्टेश्वरा आदरणीय प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत संकल्प अभियान में अपनी पूर्ण टीम के साथ अपने प्रभावी योगदान के साथ देश सेवा में सदैव तैयार है डॉ. सुधीर गिरि, - चेयरमैन वेंक्टेश्वरा समूह।

वेंक्टेश्वरा समूह के खाते में आज एक और शानदार उपलब्धि दर्ज हो गयी। मेडिकल ऐजुकेशन एवं शानदार चिकित्सीय व स्वास्थ्य सेवाओं के लिए वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि को "एक्सीलेन्स इन हैल्थ एण्ड मेडिकल सर्विसेज" के लिए "हेल्थ एक्सीलेंस अवॉर्ड-2024" से नवाजा गया है। यह सम्मान उन्हें भारत सरकार के केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री मनसुख मांडविया जी ने प्रदान किया।

नई दिल्ली प्रगति मैदान स्थित भारत मण्डपम में आयोजित "हेल्थ एक्सीलेंस अवॉर्ड-2024" का शुभारम्भ केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, राज्यसभा सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा, वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि एवं प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया।

अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार श्री मनसुख मांडविया ने कहा कि आज मोदी जी की "गारन्टी" के कारण भारतीय टेलेंट अब विदेशों का रूख न करके अपने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में लगे हैं। मोदी जी के विकसित भारत @ 2047 अभियान में स्वास्थ्य संस्थानों की भूमिका सर्वोच्य होगी।

केन्द्रीय मंत्री ने वेंक्टेश्वरा की प्रशंसा करते हुए कहा कि वेंक्टेश्वरा मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर देश के बाकी स्वास्थ्य संस्थानों को भी आगे आकर राष्ट्र विकास में अपना योगदान देना चाहिए। उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के बल पर भारत अगले एक दशक में दुनिया का सिरमौर बनेगा।

– वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति एवं समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि के आधिकारिक प्रतिनिधि डॉ. राजीव त्यागी ने उपस्थित जनसमूह को विश्वविद्यालय एवं मेडिकल कॉलेज द्वारा शिक्षा एवं चिकित्सा क्षेत्र में किये जा रहे शानदार कार्यों की विवरण रिपोर्ट प्रस्तुत की।

Source :

Venkateshwara group of institutions ( Official ) (@vgigroup) on X
🏆 वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन, डॉ. सुधीर गिरि को "हेल्थ एक्सीलेंस अवॉर्ड-2024" से नवाजा गया। 🏥वेंक्टेश्वरा समूह के खाते में आज एक और शानदार उपलब्धि दर्ज हो गयी। Read https://t.co/qgbX0lATFI #HealthExcellenceAward #ImranKhanPTI #ElectionResults #LalSalaam #RavindraJadeja
Profile photo for Kaushal
DAILY ACTIVE IN QUARA.COM
MCA in MCA (LR), Indira Gandhi National Open University (IGNOU)Graduated 2025
Lives in Lucknow, Uttar Pradesh, India2019–present
8.8K content views279 this month
Active in 5 Spaces
Knows Hindi
Joined January 2023
About · Careers · Privacy · Terms · Contact · Languages · Your Ad Choices · Press ·
© Quora, Inc. 2025